बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_441.html
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के चकिया नहर मोड़ पर मंगलवार को बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित भाग निकला। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने भिजवाया। जानकारी के अनुसार जफराबाद क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी प्रियांशु निषाद 23 वर्ष पुत्र अजित निषाद अपनी बाइक पर परिवार के ही शनि निषाद 16 वर्ष पुत्र संजय निषाद के साथ क्षेत्र के ही मोथहा गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था। वहां से वापस घर जाते समय उक्त स्थान पर सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया। दोनों युवक बाइक सहित गिर गये। दोनों को काफी चोट आयीं। घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने दोनों के घर सूचना दिया।