जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने का भेजा जाय प्रस्ताव: सांसद

जौनपुर। सांसद जौनपुर की अध्यक्षता में सोमवार को दिशा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक सांसद ने जिला अस्पताल में एम आर आई मशीन लगवाने का प्रस्ताव भेजने पर बल दिया वही डेªन की सफाई न होने से काफी नाराज दिखे उन्होने सिंचाई विभाग के एक्सईएन से स्पष्टीकरण मांगा , बैठक में अनुपस्थित एनएचआई के पीडी से भी स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा सड़को की खराब हालात से काफी नाखुस दिखें। 

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ’’दिशा’’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एजेंडा बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई साथ ही सभी विभाग को समस्याओं के निष्पादन के लिए आदेश दिए गए। बिजली आपूर्ति की सुनिश्चितता, शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को चर्चा हुई साथ ही जनपद की सड़कों की समस्या, न0प0 शहरी एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई एवं लाइटिग की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

              सांसद  के द्वारा मुसहर जाति के लाभार्थियों को स्वीकृत आवासों की समीक्षा की जिस पर परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में कुल 367 आवास स्वीकृत हुए है। पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा।
              सांसद ने कहा कि मनरेगा एवं अमृत सरोवर की गाइडलाइंस उपलब्ध कराई जाए। एक्सईएन सिंचाई ने बताया कि कुड़ेला ड्रेन की कुल लंबाई 04 किलोमीटर की साफ-सफाई करा दिया गया है। कमासिन ड्रेन की सफाई पूरी न होने पर संसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन सिंचाई का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।
           प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कंपनी को निर्देशित किया जाए कि किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा का लाभ दिया जाए।
                मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा द्वारा बताया गया कि फसल बीमा कंपनियों के द्वारा समय-समय पर बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जा रही है, किसानों को समस्या नहीं होने दिया जाएगा। जनपद की सड़कों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितनी भी सड़कें गड्ढा युक्त हैं उनको गड्ढा मुक्त करने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जाए।
             एनएचआई के पी.डी. को मीटिंग में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश सांसद जी के द्वारा दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को लोन वितरित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला अस्पताल में एम आर आई मशीन लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा जाए।
            मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में 106 गौशाला में संचालित की गई है जिसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारी नामित किए गए हैं जिनके द्वारा 15 दिन के भीतर निरीक्षण किया जाता है। माननीय सांसद जी मुख्य विकास अधिकारी को लहगपुर गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिया।
              बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के द्वारा बताया गया कि डीपीटी का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिस पर माननीय सांसद जी के द्वारा निर्देशित किया गया कि वितरण कार्य में जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाए।
              रेलवे अंडरपास में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए। मा0 सांसद जी ने निर्देशित किया कि ऑनलाइन भू-मैप में गांव की संख्या बढ़ाई जाए। घरौंदी कार्य में तेजी लाई जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि स्ट्रीट लाइट जिसकी जांच चल रही है, जल्द से जल्द पूर्ण कराकर लगवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
             जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माननीय सांसद जी को आश्वस्त कराया कि उनके दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
            इस अवसर पर  राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,  विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, केराकत तूफानी सरोज, एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंशु) जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related

JAUNPUR 5102348829977611879

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item