आकाशीय बिजली से शंकर मन्दिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_423.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। बीती रात को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से धौरइल गांव के आबादी से 100 मीटर दूर स्थित शंकर जी के मंदिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया। मंदिर परिसर में स्थापित शंकर जी की पिण्डी टूट गयी। लोहे का दरवाजा बंद था लेकिन दरवाजा टूटकर दूर छिटक गया। शनिवार को सुबह गांव के कुछ लोग जब देखे तो इसकी सूचना गांव वालों को दिया जिस पर मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी।