नगरवासियों ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन


जफराबाद। नगर पंचायत कजगांव कार्यालय पर जल निगम के द्वारा दूषित पानी की सप्लाई से परेशान होकर नगर वासियों ने कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा । 

 इस दौरान नगर वासियों ने बताया कि उक्त नगर पंचायत के अंतर्गत रहने वाले लोगों को जल निगम के द्वारा जो पानी सप्लाई किया जाता है वह पुरी तरह से दूषित होने के कारण लोग डायरिया जैसे तमाम बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों ने यह भी कहा कि जल निगम की इस पानी सप्लाई में दूषित पानी के साथ-साथ कचरा भी आता है यह पानी पीने योग्य नही रहता है और नहीं तो नहाने योग्य रहता है लोग मजबूर होकर इस दूषित पानी का प्रयोग कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि जल निगम द्वारा जो पानी सप्लाई किया जाता है। उसमें कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का भी प्रयोग नहीं किया जाता यहां तक कि लोगों ने बताया कि जल निगम के द्वारा पानी की सप्लाई के लिए जो पाइप लगवाई गयी है ।वह पाइप बराबर जगह-जगह टूटकर खराब होता रहता है ।पाइप टूटने के कारण लोगों को पानी के लिए तमाम प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।यहां तक कि लोगों ने कहा कि इस प्रकार की समस्या के बारे में कई बार हम सभी लोग नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत करा चुके है ।लेकिन अवगत कराने के बावजूद भी इस प्रकार की समस्या से हम सभी लोगों को जूझना पड़ रहा है देखना यह है कि कब हम सभी लोगों को इस प्रकार की समस्या से निजात मिल पायेगा या सिर्फ विभाग के लोगों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जायेगा ।इस प्रकार की समस्या को लेकर लोगों में  भारी आक्रोश  बना हुआ है। लोगों का कहना था कि जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ पानी पीने की बात करती है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से कुम्भ कर्णी निद्रा में लीन नजर आ रहे हैं इस प्रकार के समस्या के बारे में जब अधिशासी अधिकारी (ईओ) अनिल कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जो भी इस प्रकार की समस्या है उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा ताकि लोगों को समय-समय पर शुद्ध पानी मिल सके।

Related

जौनपुर 6182275440446233722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item