भगवान गणेश की भक्ति के डूबे श्रद्धालु
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_38.html
जौनपुर । गणेश उत्सव पूरी श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ जनपद मे मनाया जा रहा है । नगर मे जगह जगह गणेश प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से बुद्धि के देवता की पूजा की जा रही है । श्रद्धालु गण नियमित आरती पूजन व भजन कीर्तन कर रहे है ।
नगर मे कुछ लोग अपने अपने घर मे भी गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ और सुबह शाम आरती कर रहे है । मियापुर कालोनी निवासी रविभूषण दूबे भी अपने घर मे गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर परिवार सहित पूजा पाठ कर रहे है । प्रत्येक दिन अलग पकवान बनाकर भोग लगाकर रहे है । कालोनी के लोग भी दर्शन पूजन कर पुण्य के भागीदार हो रहे है । सुबह शाम आरती व शंखध्वनि और गणपति बप्पा मौर्य के जयकारे के साथ पूरी कालोनी गुंजायमान । श्री दूबे ने बताया कि भगवान गणेश की प्रतिमा हर साल स्थापित करते है और विधि-विधान से पूजा करते है ।