निबन्ध लेखन में कंचन, शिवानी तथा रतन कुमार श्रीवास्तव रहे विजेता
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_377.html
अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति सजग और जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा दस दिन तक चले 'पुरातत्व अभिरूचि कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन छतर मंजिल, कैसरबाग, लखनऊ के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम में दस दिवसीय पाठ्यक्रम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान कंचन राजपूत, द्वितीय स्थान शिवानी जाटव तथा तृतीय स्थान उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में कार्यरत श्री रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' को मिला।
विजय प्रतियोगिताओं को प्रतियोगिता से सम्बन्धित पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० रहीस सिंह, सूचना सलाहकार, मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रखर मिश्रा, आईएफएस, निदेशक, पर्यटन, उ0प्र0 तथा निदेशक, राज्य पुरातत्व विभाग श्रीमती रेनू द्विवेदी तथा अन्य कई विशिष्टि अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।