नीट में रामजी चतुर्वेदी का हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_351.html
जौनपुर। नई गंज निवासी रामजी चतुर्वेदी पुत्र शैलेष चतुर्वेदी का चयन नीट परीक्षा में हुआ है।रामजी कोटा राजस्थान रहकर तैयारी कर रहे थे ।इनको कुल स्कोर 613 व रैंक15178 प्राप्त हुआ है।इनके पिता शैलेश चतुर्वेदी जूनियर हाई स्कूल सिकरारा में अध्यापक पद(ए आर पी ) पर कार्यरत है।चयन पर सभी परिवार व मित्र गण में हर्ष व्याप्त है।
Well-done ✌️👌
जवाब देंहटाएंBahut bahut badhai
जवाब देंहटाएं