प्रधानों ने लेखा सहायक मनरेगा को हटाने के लिये सीडीओ से की शिकायत

 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात करके ब्लाक में कार्यरत लेखा सहायक मनरेगा को हटाने के लिये शिकायत पत्र सौंपा। सीडीओ ने प्रधानों को आश्वासन दिया कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से दिखवाया जायेगा। इसके पहले उक्त क्षेत्र के प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सभी एकजुट होकर सीडीओ सीलम साईं तेजा से मिलकर ब्लाक में कार्यरत लेखा सहायक मनरेगा रचित कपूर को हटाने के लिये शिकायत पत्र सौंपे। प्रधानों ने आरोप लगाया कि लेखा सहायक मनरेगा रचित कपूर ब्लाक में अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। प्रधानों के साथ हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। इनके लापरवाही के बदौलत ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य बुरी तरह प्रभावित है। प्रधानों ने सीडीओ से उक्त लेखा सहायक मनरेगा को हटाकर किसी अन्य को नियुक्त करने की मांग किया जिस पर सीडीओ ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से दिखवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नरेन्द्र यादव, विनोद यादव, अंगनू प्रसाद, अनिल यादव फौजी, जयहिन्द यादव, साहब लाल मिश्र, नगीना देवी, अशोक नागर, निर्मला देवी, उमानाथ यादव, जिलेदार, रूपेश राव सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 2100908695968554161

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item