मोहल्ला कटघरा में नसीर हाउस का क़दीमी अशरा ऐ मजलिस माह ए सफर संपन्न।

 जौनपुर। मोहल्ला कटघरा में नसीर हाउस में क़दीमी अशरा ऐ मजलिस माह ए सफर में तक़रीबन 38 सालों से होती रही है। 

इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए जनाब अहसन रिज़वी उर्फ़ नजमी साहब ने इस साल भी पहली सफर से दस सफर तक यह अशरा क़ायम रखा जिसमे नौ उलेमा और ज़किरीन ने पैगाम ऐ इंसानियत दिया जिसमे उन्होंने लोगों को पैगम्बर ऐ इस्लाम हज़रत मुहम्मद के नवासे की कर्बला में शहादत का मक़सद बताया और लोगों को हिदायत की के अगर वो इमाम हुसैन के इंसानियत पे पैगाम पे चले और इसे आगे बढ़ाएं तो दुनिया में भी शांति रहेगी और आख़िरत में भी कामयाबी मिलेगी |इस मजलिसों की खिताबत का काम जौनपुर के मशहूर उलेमा और ज़किरीन ने किया।

1.ज़ाकिर ए अहलेबैत जनाब असलम नकवी साहब


2.मौलाना सय्यद सफदर ज़ैदी साहब किब्ला


3.मौलाना उरूजुल हसन साहब किबला


4.ज़ाकिर ए अहलेबैत सैयद मोहम्मद मासूम साहब


5.मौलाना महफ़ूज़ल हसन साहब किबला


6.ज़ाकिर ए अहलेबैत डॉ. कमर अब्बास साहब


7 .मौलाना हसन अकबर खान साहब


8. मौलाना तनवीर हैदर खान साहब 


9.ज़ाकिर ऐ अहलेबैत मोहम्मद हसन नसीम साहब साबिक प्रिंसिपल आरडीएम शिया कॉलेज 

इन मजलिसों में सोअज़ ख्वानी जनाब जनाब मेहताब साहब और साथियों ने किया पेशख्वानी जनाब का काम तालिब राजा अधिवक्ता ने और मिर्ज़ा मोहम्मद बादशाह ने अंजाम दिया |


इस मजलिस ऐ अशरा के अंतिम दिन में बाद मजलिस अलम हज़रत अब्बास अलमदार और तुर्बत ऐ सकीना की ज़ियारत की और नाम आँखों से नौहा अंजुमन ए बज़्म ए अज़ा ने पढ़ा और हुसैन पे हुए ज़ुल्म को याद कर के आंसू बहाया 

|

जुलूस के आखिर में मुंतज़मींन ए अशरा ने सभी मोमिनीन और ज़किरीन का शुक्रिया अदा किया |

  

Related

जौनपुर 6939203526119426459

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item