पंडाल में भगवान गणेश की सजाई गई भव्य प्रतिमा
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_26.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गुड़हाई में स्थित विनायक गणपति पूजा समिति के तत्वाधान में गणेश जी की भव्य प्रतिमा सजाई गई। गणेश चतुर्थी के चौथे दिन पंडाल में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा।
विद्वान पंडित पंकज मिश्रा ने बताया कि बुद्धि और ज्ञान के देवता भगवान गणेश की पूजा का यह सबसे अच्छा दिन माना जाता है। आगे बताया कि इस दिन पूजा सही समय और मुहूर्त पर ही हो जाए तो सभी की प्रत्येक मनोकामना पूरी होती है। पंडाल में मौजूद महिलाओं ने पंडाल में भगवान गणेश को समर्पित भक्ति गीत गायें। जिसे सुनकर मौजूद भक्तजन गणेश जी के जयकारे लगाते। भगवान गणेश जी का 51 दीपो से भव्य आरती की गई। जिसे देख भक्तजन भगवत भाव से ओत प्रोत हो गए। उक्त पंडाल की सजावट देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त जन पधार रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों को भगवान गणेश जी का प्रसाद भी वितरित किया गया।