समाज का पथ प्रदर्शक होता है शिक्षक : आर पी सिंह
इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ् आरपी सिंह ने मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक लाल साहब सिंह ने कहा कि शिक्षा से सामाजिक कुरीतियों का समापन होता है। अध्यक्षता कर रहे गुरुकुल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विशंभर दुबे ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा माना गया हैं। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजबाला सिंह ने कहा कि विद्यार्थी को सफल होने के लिए जीवन में गुरु का अनमोल योगदान होता है। वक्ताओं में , न्यू शक्ति कॉलेज के डायरेक्टर राजन सिंह, राहुल पांडे, विश्वनाथ, रमेश मिश्रा, जी डी तिवारी आदि ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला।
संस्था के डायरेक्टर ने 1 दर्जन से अधिक शिक्षकों को अंगवस्त्रम व उपहार तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के पूर्व में माया गुप्ता ,रूबी मिश्रा व अर्पिता तिवारी ने अतिथियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक विशंभर दुबे तथा संचालन मूलचंद पटेल ने किया। इस अवसर पर राहुल पांडे, विजय पांडे व रमेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।