दो ट्रकों की भिड़त में एक खलासी की हुई मौत, दो घायल
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_202.html
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना अन्तर्गत क्षेत्र शम्भूगंज के चकपटैला ग्राम के आदर्श इण्टर कालेज निकट हाईवे पर देर रात दो ट्रकों की आपस में हुई भिड़त में एक वाहन का खलासी हरि 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सहित एक अन्य घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल वाहन चालक धर्मवीर पुत्र अभिलाख सिंह निवासी पपेरा थाना मलावन जिला एटा ने बताया कि वह वाराणसी से अपनी ट्रक में कबाड़ का सामान लादकर सिकंदराबाद जा रहा था। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज चकपटैला गांव के निकट एक ट्रक से पास लेते समय ब्रेक न लगने के कारण जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक में टक्कर हो गयी। इसके चलते मेरे खलासी हरि की मौत हो गयी। हम और हमारा एक साथी सुशील पुत्र शिवराम सिंह निवासी नगरिया भाति थाना कोर्रा जिला मैनपुरी बुरी तरह घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृत खलासी के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजते हुये घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।