अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाहीः राजाराम
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_201.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जाकर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने लोगों से अपील किया कि कोई भी बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलाया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि एक अफवाह फैलाकर दहशत फैलाने के लिये कुछ अराजक तत्व लगे हैं। पुलिस उनके निगरानी में है। किसी भी व्यक्ति को बिना पुष्टि के मारने पीटने पर दण्डात्मक कारवाही की जायेगी। किसी भी प्रकार की अगर इस तरह की बात दिखायी पड़ती है या सूचना मिलती है तो तत्काल थानाध्यक्ष की सरकारी मोबाइल नम्बर या 112 डायल करके पुलिस को जानकारी दें। व्हाट्सएप, फेसबुक तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। मीडिया कर्मियों से भी अराजक तत्वों को पकड़वाने में मदद मांगी गयी। थानाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कजगांव, जफराबाद, कल्याणपुर सहित अन्य बाजारों में सम्पर्क करके यह बात कही। इसके पहले उन्होंने थाना परिसर में अपने सभी उपनिरीक्षक, आरक्षियों सहित चौकीदारों को भी इन बातों की जानकारी देते हुये सतर्क किया। साथ ही सभी से कहा कि आम जनता के मन से इस अफवाह को दूर करें।