नवरात्रि में इस संस्था ने जौनपुर में बसा दी अयोध्या नगरी
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_172.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के मौके पर एक दुर्गापूजा कमेटी ने पूरा अयोध्या नगरी ही बसा दिया है । यहां पहुंचने पर आपको लगेगा जैसे हम 80 के दशक के पूर्व के किसी गांव की सैर कर रहे । मेन गेट पर राम मंदिर के नक्से पर सुंदर और भव्य गेट का निर्माण किया गया है , वही बगल में तुलसीदास रामायण लिखते नजर आएंगे।

दुर्गापूजा पंडाल में अवध नगरी बसाने के बारे में पूछे जाने पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना और उनके सहयोगी नन्दू ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है देश मे खुशी का माहौल है इस लिए हम लोगो ने सोचा कि यहाँ भी अवध नगरी बनाया जाय इससे जहां अयोध्या की झलक जनपदवासियों को दिखेगी वही नई पीढ़ी को हमारी पुरानी संस्कृति , सभ्यता और ग्रामीण परिवेश की जानकारी भी होगी।