राज्यसभा सांसद ने वितरित की दिव्यांगों को उपकरण
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_17.html
जौनपुर । विकास खण्ड सुजानगंज में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा दिव्यांगजनों को 112 अदद ट्राईसाइकिल, 05 मदद व्हीलचेयर, 10 अदद हियरिंग एड, 10 मार्ट केन, एवं 05 बैसाखी का वितरण किया गया है। सहायक वितरण समारोह की अध्यक्षता माननीय ब्लाक प्रमुख श्रीमती ऊषा शुक्ला पत्नी श्रीप्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला एवं खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज सचिन कुमार भारती उपस्थित रहें। सहायक उपकरण वितरण में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारी एवं विकास खण्ड सुजानगंज के कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।