जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रिंसपल की पुत्रवधू बनी सेना में मेजर
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_147.html
जौनपुर। जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रिंसपल डॉ जंगबहादुर सिंह की बहू कैप्टन से मेजर बन गयी है। बुधवार को सेना के अधिकारियों ने थ्री स्टार उतारकर अशोक चक्र लगाया। बहू को प्रमोशन मिलने की खबर मिलते ही प्रिंसपल के परिवार, शुभचिंतको और इष्ट मित्रो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
जनपद सीमा से सटे आजमगढ़ जिले के दशमणा गांव के मूल निवासी जंगबहादुर सिंह मौजूदा समय में नगर के जनक कुमारी इण्टर कालेज में पिं्रसपल है। उनका पुत्र कैप्टन डा0 सौरभ सिंह सेना में डाक्टर है उसकी पत्नी डा0 स्नेहा सिंह भी सेना में कैप्टन पद पर तैनात है आज उन्हे प्रामोशन देकर मेजर बनाया गया है। स्नेहा सिंह मौजूदा समय में दिल्ली में तैनात है।
I proud of you
जवाब देंहटाएं