इमामबाड़ा शेख इल्तेफात हुसैन अटाला से निकला जुलूस
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_0.html
जौनपुर। इमामबाड़ा शेख इल्तेफात हुसैन अटाला में 8 सफर को कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में जुलूस निकला जिसमें निजामत जावेद रिजवी, सोजखानी सैय्यद काविश रिजवी व उनके हमनवा ने किया। मजलिस मौलाना सैय्यद समर रजा जैदी ने खेताब फरमाते हुये कर्बला के दिल सोज मंजर को दर्शाया। मजलिस के बाद शबीहे अलम, जुलजनाह व ताबूत बरामद हुये। जुलूस में नौहाख्वानी शहर की मशहूर अंजुमन कौसरिया अटाला, अंजुमन शमशीर ए हैदरी सदर इमामबाड़ा जौनपुर व मेहमान नौहा खा रेहान पार्वी (गाजीपुर) ने किया। बाद में मौलाना निसार हुसैन खा ने अपनी तकरीर से माहौल गमगीन कर दिया। अन्त में सै. हैदर मेंहदी, सै. अफरोज मेंहदी, सै. फिरदौस मेंहदी, मुजम्मिल हुसैन, अहमद हुसैन ने सभी का आभार प्रकट किया।