नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, 5 से 20 अक्टूबर तक होगा यह कार्य
https://www.shirazehind.com/2022/09/5-20.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरी निकाय) राम प्रकाश ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में परिसीमन से प्रभावित निकाय विस्तारित उच्चीकृत, नई निकाय में बीएलओ द्वारा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्यवाही 5 से 20 अक्टूबर तक की जायेगी। जनपद में नयी निकाय/विस्तारित निकाय रामपुर, कचगांव, गौराबादशाहपुर एवं मुंगराबादशाहपुर विस्तारित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में परिसीमन में अप्रभावित निकायों (नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं शाहगंज, नगर पंचायत केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूं, खेतासराय, जफराबाद, बदलापुर) में बीएलओ द्वारा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्यवाही 20 सितम्बर तक की जा चुकी है। 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष या अधिक आयु के अर्ह नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जायेंगे।