26 सितम्बर को डाक्टर व कर्मचारी जिला अस्पताल में करेंगे हड़ताल

 

जौनपुर। जिला चिकित्सालय के दो फार्मासिस्ट को छापेमारी करके सरायख्वाजा पुलिस द्वारा उठा ले जाने के मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी लामबंद हो गये। सभी ने जिलाधिकारी को दिये पत्र में कहा कि 26 सितम्बर दिन सोमवार को सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने कार्य से विरत रहेंगे।

 दूसरी तरफ उच्च अधिकारियों को दिये पत्र में कहा कि धारा 419,420 व 120बी के तहत दर्ज मुकदमे में विवेचक द्वारा धाराओं को घटाया और बढ़ाया जा रहा है जो न्याय उचित नहीं है। बताया गया कि बीती रात फार्मासिस्ट संजय सिंह एवं चीफ फार्मासिस्ट अखिलेश उपाध्याय के आवास तारापुर पर बड़ी संख्या में पुलिस ने छापेमारी करके दरवाजा तोड़ा और घर के परिजनों से अभद्रता किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर रात्रि में ही थाने ले गये जहां प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी बात से नाराज जिला चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारी सोमवार को स्वास्थ्य सेवा ठप कर तालाबंदी करेंगे।

Related

डाक्टर 4693650082610344087

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item