25 हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा निलंबित
https://www.shirazehind.com/2022/09/25.html
जौनपुर। सरपतहां थाने में तैनात दारोगा लालता प्रसाद को एसएसपी अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच सीओ शाहगंज अंकित कुमार को सौंपी है। दारोगा पर एक मुकदमे की विवेचना में 25 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है।
शुक्रवार की देर शाम एक आडियो सुल्तानपुर घुघुरी गांव के इंद्रजीत यादव व एसआइ लालता प्रसाद के बीच हुई वार्ता का वायरल हुआ। इसमें इंद्रजीत यादव एसआइ लालता प्रसाद से मुकदमे की विवेचना से नाम निकालने के लिए रिश्वत के तौर पर दिए गए 25 हजार रुपये में से कुछ वापस करने की मिन्नतें कर रहा है। पीड़ित कह रहा है कि साहब, आपने मेरा काम भी नहीं किया और अब मेरा फोन भी ब्लाक कर दिया है। मैं, देरशाम तक पुल पर आपका इंतजार करता रहा। आपने कहा था वहीं मिलिए, बताता हूं। अब आप बात भी नहीं कर रहे हैं। आपने मुझसे 30 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन रातों -रात मैंने जेवर गिरवी रखकर किन परिस्थितियों में आपको 25 हजार रुपये दिए इसे ईश्वर ही जानता है।
Jo corrupt hoga uska hi HAL hoga aise logon Ko tatkal karwai honi chahie Jay Hind
जवाब देंहटाएं