तीन दिवासीय कथा 15 से
https://www.shirazehind.com/2022/09/15_13.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला गुडहाई स्थित स्व 0 मेवालाल साहू सत्संग भवन में आगामी 15 सितंबर से तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी कथा के आयोजक व सदस्य श्री दैवी संपद मंडल मुंगरा बादशाहपुर अरविंद साहू उर्फ बच्चा ने देते हुए बताया कि कथा आगामी 15 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर तक सांय 6 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक होगी। जिसमे प्रमुख कथावाचक ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज अध्यक्ष राधा कृष्ण मंदिर व श्री दैवी संपद मंडल आश्रम रायबरेली होंगे। भक्तजन कथा श्रवण कर जीवन को धन्य बनाए।