10 अक्टूबर को बिन्द सम्मेलन करने पर बनी सहमतिः केवट रामधनी
https://www.shirazehind.com/2022/09/10_22.html
जलालपुर, जौनपुर। बिन्द समाज की बैठक त्रिलोचन महादेव मंदिर पर केवट रामधनी बिन्द की अध्यक्षता में हुई जहां समाज के उत्थान के लिये चक्रवर्ती सम्राट महाराजा वेणु बिन्द (केवट) उत्थान समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष हेतु सर्वसम्मति से संजय बिन्द, महामंत्री गणेश बिन्द, कोषाध्यक्ष किशुन बिन्द का चयन किया गया। इसी क्रम में आगामी 10 अक्टूबर को बिन्द सम्मेलन करने पर सहमति बनी जहां बिन्द समाज के धर्मशाला व सामूहिक विवाह सहित अन्य समाज हित कार्य पर चर्चा होंगे। बैठक में गणेश बिन्द, राजदेव निषाद, उमेश बिन्द, बल्ला बिन्द, विजय बिन्द, कमाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।