डीएम से मिला श्री गणपति पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_972.html
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर (ट्रस्ट) का प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिलकर आगामी 31 अगस्त से शुरू होने वाले श्री गणेशोत्सव के बाबत अपनी 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त कराते हुये कहा कि पूजन व विसर्जन में किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानियां नहीं आयेंगी। जिला व पुलिस प्रशासन हर तरह से पूरी तैयारी करते हुये सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न करायेगी। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि आपकी मांगें उचित हैं। समस्त मांगों को सम्बन्धित विभागों द्वारा अविलम्ब पूरा कराया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में महासमिति के अध्यक्ष संजय जाण्डवानी, संरक्षक अरशद कुरैशी, महासचिव दीपक जावा, संयोजक नवीन सिंह बसगोती, मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव मौजूद रहे।