सोंधी: न्याय पंचायत जमदहा के ग्रामो में नही हुआ दवा का छिड़काव

खेतासराय(जौनपुर) जिलाधिकारी द्वारा पंचायतों के अफ़सरो पर पेच कसने के बाद भी सोंधी विकास खण्ड के न्याय पंचायत जमदहा के एक भी गांव में दवा का छिड़काव नही हुआ है । वह भी ऐसे समय में जब जिले में डेंगू के मरीजों की सँख्या लगातार बढ़ रही हो । उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी जिम्मेदारो द्वारा कही भी दवा का छिड़काव और फाकिंग नही की गई । 

 उक्त न्याय पंचायत के अंतर्गत जमदहा, पोरईखुर्द, पोरईकला, अब्बोपुर, तारगहना, सीधा और शाहापुर में धरातल पर कही भी न तो साफ सफ़ाई हुई और न ही दवा का छिड़काव नज़र आया । ब्लॉक के आंकड़े देखा जाए तो इस न्याय पंचायत के सभी गांव में डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव हो चुका है। जमदहा निवासी सेबू खान, अब्बोपुर निवासी डॉ इंद्रजीत बिंद, पोरईखुर्द प्रमोद यादव, पोरईकला निवासी अरविंद यादव, तारगहना के मखंछू बिन्द, सीधा के बिस्मिल्लाह ने कहा कि हमारे गांव में किसी तरह की दवा का छिड़काव नही हुआ है । दिन के उजाले में मच्छरों के आतंक से लोग भयभीत है । सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिवों द्वार की जा रही लापरवाही का ग्रामीण दंश झेलने को मजबूर है । इस बाबत एडीओ पंचायत लक्ष्मीकांत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डेंगू प्रकोप को देखते हुए गांव में साफसफाई कराई जा रही है । फाकिंग और दवा छिड़काव के सवाल पर कुछ भी बताने से इनकार किया है ।

Related

जौनपुर 7952353115693943747

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item