सोंधी: न्याय पंचायत जमदहा के ग्रामो में नही हुआ दवा का छिड़काव
उक्त न्याय पंचायत के अंतर्गत जमदहा, पोरईखुर्द, पोरईकला, अब्बोपुर, तारगहना, सीधा और शाहापुर में धरातल पर कही भी न तो साफ सफ़ाई हुई और न ही दवा का छिड़काव नज़र आया । ब्लॉक के आंकड़े देखा जाए तो इस न्याय पंचायत के सभी गांव में डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव हो चुका है। जमदहा निवासी सेबू खान, अब्बोपुर निवासी डॉ इंद्रजीत बिंद, पोरईखुर्द प्रमोद यादव, पोरईकला निवासी अरविंद यादव, तारगहना के मखंछू बिन्द, सीधा के बिस्मिल्लाह ने कहा कि हमारे गांव में किसी तरह की दवा का छिड़काव नही हुआ है । दिन के उजाले में मच्छरों के आतंक से लोग भयभीत है । सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिवों द्वार की जा रही लापरवाही का ग्रामीण दंश झेलने को मजबूर है । इस बाबत एडीओ पंचायत लक्ष्मीकांत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डेंगू प्रकोप को देखते हुए गांव में साफसफाई कराई जा रही है । फाकिंग और दवा छिड़काव के सवाल पर कुछ भी बताने से इनकार किया है ।