जगदीश राय मेदांता अस्पताल में भर्ती , स्थिति सामान्य

जौनपुर। जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय की सोमवार को सुबह आवास पर ही तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नगर के अहियापुर स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर वीएस उपाध्याय के यहां भर्ती कराए। आइसीयू में डाक्टर ने उनका उपचार करके स्थिति को सामान्य करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदांता लखनऊ भेज दिया।  मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है उनकी स्थिति सामान्य है। 

 धर्मापुर ब्लाक के कबीरुद्दीनपुर स्थित आवास पर विधायक सुबह आठ बजे रोजाना की तरफ अपनी नित्य क्रिया में लगे थे, तभी उन्हें चक्कर आ गया। वह वहीं गिर पड़े।  परिवार वाले डाक्टर के यहां ले गए। जहां हृदय की जांच की गई तो एक मिनट में दिल 60 से 90 बार धड़कने की जगह 40 से कम बार धड़क रहा था। ऐसे में उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। 
चिकित्सक ने बताया कि दवा लगाकर उनके हार्ट को सामान्य किया गया। दो घंटे रखने के बाद दवा के साथ ही एंबुलेंस से लखनऊ के मेदांता में पेसमेकर लगाने के लिए भेज दिया गया है। बताया श्री राय को पूर्व में साइलेंट अटैक आ चुका है, उन्होंने इसको कभी चेक नहीं कराया। इससे उनका कम्प्लीट हार्ट ब्लाक हो गया था। 
जगदीश नारायण राय बयालसी से तीन बार बसपा से विधायक व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

Related

BURNING NEWS 7900280612015730657

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item