श्री हनुमान मन्दिर के लिये बीडीओ को स्टाफ व प्रधानों ने सौंपा सहयोग राशि
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_938.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत परौवा में बने अमृत सरोवर के पास श्री हनुमान जी का मंदिर बनवाया जायेगा जिसके लिए विधिविधान से भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मंदिर के निर्माण में ब्लाक के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, मनरेगा, तकनीकी सहायक, लेखा व कम्प्यूटर सहायक के साथ ही ग्राम रोजगार सेवकों और ग्राम प्रधानों का सहयोग रहेगा। इन लोगों ने बुधवार को ब्लाक कार्यालय पर बीडीओ रवि सिंह को मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं की पहली सूची देते हुए एक लाख रुपये सौंपा। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष सूबेदार यादव, सत्यानन्द चौबे, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।