खाद्यान्न लदा ट्रक पलटा , सात गंभीर रूप से घायल
बताते है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जौनपुर से खाद्यान्न लदी एक ट्रक हिम्मतपुर गांव के कोटेदार अनीता पटेल के यहां जा रहा था। जैसे ही वह पवरडीह (पवांरा) गांव के पास ट्रक पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।ट्रक पर कुल 11 मजदूर सवार थे ।ट्रक पलटने से वहा अफरातफरी मच गई।स्थानीय लोग अविलंब मदद मे जुट गये।पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक एक कर घायलो और सभी सवारों को बाहर निकाला।
दुर्घटना मे श्यामलाल (45) कन्हैया लाल(48) लालबहादुर (46) निवासीगण पकड़ी गोदाम मुंगराबादशाहपुर, संजीव (32) प्रेमचन्द (31)निवासीगण गुड़हाई मुंगराबादशाहपुर, भरत लाल (34) निवासी भैरोपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, संजीव (34) निवासी मड़ियाहूं गंभीर रुप से घायल हो गये। जबकि चार अन्य सवारों मामूली चोट लगी जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया गया।
गांव के लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी सतहरिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायल मजदूरों मे तीन की हालत अति गम्भीर बताई जा रही है।