बरईपार में सड़क पानी में डूबी तो हो गये बड़े-बड़े गड्ढे

बरईपार, जौनपुर। स्थानीय बाजार के मुख्य चौराहे से लेकर सुजानगंज तक 14 किलोमीटर रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है। बरईपार चौराहे पर दो दो फीट के गड्ढे हो गए हैं जिसमें बाइक सवार आसानी से समा जाते हैं। लोग सड़क के किनारों से मुश्किल से बचकर निकल पा रहे हैं।

 बाजारवासियों का धंधा चौपट हो गया है। लोग बाजार में आने से कतरा ने लगे हैं। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि बाइक सवार किसी प्रकार निकल पाते हैं। यह कोई बड़ी गाड़ी उधर से गुजर गई तो राहगीरों के कपड़े कीचड़ से सन जाते हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करना ही उचित समझा है, क्योंकि बाजार में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। बाजार निवासी सीमेंट कारोबारी दिनेश यादव ने बताया कि पिछले 2 सालों से इस सड़क और चौराहे की यही हालत है। दर्जनों बार हम लोगों ने शिकायत किया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। बाजार निवासी रत्नेश जायसवाल ने बताया कि नेताओं से लेकर अधिकारियों तक कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। आज उबकर लोगों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन करते हुये कहा कि यह प्रदर्शन जब तक सड़क नहीं बनेगी, आगे भी आये दिन जारी रहेगा। लोगों ने मांग किया कि चौराहे को अविलम्ब बनवाया जाय जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके और स्कूल जाने वाले बच्चे सुरक्षित हो सके। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बालकों को ही होती है। यहां के लोगों ने सांसद व विधायक से दर्जनों बार उक्त सड़क को बनवाने की मांग किया लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेगी। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि कम से कम सड़क के गड्ढे तो भरवा दिये जायं जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो सके।

Related

news 8980103975887947441

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item