मदरसों के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_923.html
जौनपुर। स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव जनपद के समस्त मदरसों में उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मदरसों में ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधिया यथा-प्रभात फेरी, झण्डा गीत, राष्ट्रभक्ती के गीतों का गायन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है।
‘‘स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत आज मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह एवं मदर आयशा चिल्ड्रेन एकडमी के छात्र/छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी निकाली गयी।
तिरंगा यात्रा प्रातः 9.00 बजे मदरसा जामिया के परिसर से सिपाह होते हुए पुलिस चौकी सिपाह से गुजर कर वापसी सेन्ट पैट्रिक स्कूल के रास्ते मदरसे तक की गयी। प्रभात फेरी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (कमलेश कुमार मौर्य), मदरसा प्रबन्धक अनवार अहमद काशमी मदरसे के प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा मदरसे के समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।