सई नदी पुल का गाटर काटते रंगे हाथ पकड़े गए शातिर चोर
थानाध्यक्ष जितेन बहादुर सिंह के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर थाने से उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडे हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंच कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम संतोष कुमार गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता पुत्र संतोष कुमार गुप्ता ग्राम महिमापुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर तथा जगदीश बिंदर पुत्र विदाई बिजली बिल निवासी ग्राम आनापुर मछली शहर जनपद जौनपुर बताया है। इनके पास से एक पिकअप पर दो बदन चोरी के लोहे का गटर कटा हुआ एक अदद ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, रेगुलेटर एक अदद गैस कटर, एक आदत पाईप एक अदद रसोई गैस सिलेंडर एक अदद हथोड़ा ,एक अदद लोहे का राड बरामद हुआ है। रिंकू अग्रहरि मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।