मुहब्बत में परिवार रोड़ा बना तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे

खेतासराय(जौनपुर) मुहब्बत में परिवार रोड़ा बना तो एक प्रेमी युगल बर्दाश्त नही कर पाया । रविवार की अपराह्न दोनों यूनुसपुर गांव के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रेन के आगे कूद गए जिसमे प्रेमी की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गई । पुलिस ने शव को क़ब्जे में ले लिया । घायल लड़की को पीएचसी भेजा जहाँ डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

बताया जाता है गोरारी खलीलपुर के अनुसूचित बस्ती निवासी मुन्ना का 22 वर्षीय बेटा मदन का गांव के स्वजाती युवती से काफ़ी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था । दोनों का प्रेम जग जाहिर हो गया था जिस से दोनों घरों के गार्जियन का आपत्ती जताने लगे । प्रेमी युगल के परिवार की बंदिश से दोनों आहत हो गए । रविवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे खेतासराय स्टेशन के दक्षिण तरफ़ युनुसपुर रेलवे लाइन पर जौनपुर की तरफ़ से आ रही गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद गए । मौके पर मदन की मौत हो गई जबकि अंतिमा गम्भीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी आ गई थी । पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर आवश्यक परीक्षण हेतु भेज दिया जबकि घायल लड़की को सोंधी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया ।

Related

जौनपुर 352400195769533924

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item