शाहगंज और खेतासराय से बहराइच के लिए सीधे ट्रेन
रेलवे ने वाराणसी से गोंडा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार किया है । अब यह ट्रेन वाराणसी से वाया गोंडा बहराइच के लिए चलेगी । पहले बहराइच की यात्रा करने वालों को गाड़ी बदलनी पड़ती थी । पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 अगस्त से ट्रेन संख्या 14213/14 वाराणसी से बहराइच के बीच चलेगी । पहले यह ट्रेन गोंडा से वाराणसी के बीच ही चलती थी लेकिन लंबे समय से इसे बहराइच तक बढ़ाने की मांग की जा रही थी । कोरोना काल के पहले से ही रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था लेकिन बीते 9 अगस्त से इसका वाराणसी से गोंडा के बीच परिचालन फिर शुरू हुआ था । पूर्वोत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक यह ट्रेन बहराइच से सुबह सवा पांच बजे प्रस्थान करेगी और गोंडा होते हुए दोपहर 01.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी । वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 02.10 बजे छूटेगी और रात में 09.45 बजे बहराइच पहुंचेगी । शाहगंज और खेतासराय स्टेशन पर इसका समय पहले की तरह ही रहेगा ।
वाराणसी जाने वाली ट्रेन पहले की ही तरह शाहगंज से दोपहर 11.10 बजे और खेतासराय से 11.25 बजे छूटेगी । इसी तरह बहराइच जाने वाली ट्रेन खेतासराय से दोपहर 03.31 बजे और शाहगंज से 03.46 बजे रवाना होगी ।
Ek Sahi km huwa hai
जवाब देंहटाएं