कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में भव्य तरीके से मनाया गया अमृत महोत्सव

 

जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जन-जन में राष्ट्र के नायकों को स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के प्रति जग रहे पवित्र भाव को बल देने के लिए आज कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में आजादी के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए कहा कि बच्चों के साथ उनके अभिभावकों एवं जनमानस में राष्ट्र के प्रति प्रेम का भाव एवं अपने बलिदानियो के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत करने के साथ-साथ उन गुमनाम राष्ट्र नायकों को भी याद करने का अवसर है जिन्होंने देश और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया है इस अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चन्द्रशेखर आजाद , रानी लक्ष्मीबाई जैसे राष्ट्र नायकों को उकेरा और राष्ट्रभक्ति से पूर्ण देशभक्ति गीत राजस्थानी लोक नृत्य, कौव्वाली जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति  छात्रों द्वारा दी गई ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की सहायक अध्यापक एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय परिवार के लिए गर्व का अवसर है कि इस महोत्सव के माध्यम से हमें विकासखंड में जनपद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने और उनकी सेवाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर मिल रहा है कार्यक्रम का समापन अतिथियों को  स्मृति चिन्ह एवं इस समारोह में सम्मिलित अध्यापकों को प्रमाणपत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में बी ई ओ उदयभान कुशवाहा,डी सी एम डी एम ,एस आर जी द्वय अखिलेश सिंह एवं  अजय मौर्या सहित सरोज सिंह , लाल साहब यादव , विजय प्रकाश यादव विजय कुमार यादव , ब्रम्हशील यादव,मनोज उपाध्याय, रामनयन यादव श्यामलाल मौर्य मनीष सिंह संध्या सिंह नीतू सिंह यामिनी सिंह ज्योति श्रीवास्तव, अरुणा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना, सरिता यादव सोनम मिश्रा ओम प्रकाश यादव जाहिरा बेगम सहित अनेको शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री लाल साहब यादव  एवम प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूरजहाँ ने आभार प्रकट किया।

Related

डाक्टर 4735142075526245799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item