पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने दिया पर्यावरण सरक्षण का संदेश
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_82.html
सिकरारा (जौनपुर): माता प्रसाद आदर्श इंटर कालेज भभौरी में बुधवार को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण बचाने व बेटी बचाओ संदेश के साथ- साथ जल संरक्षण का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में छात्र आयुष सिंह द्वारा बनाई गई पर्यावरण संरक्षण की पेंटिंग के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का शानदार चित्र चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रा आर्या पाठक ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का शानदार चित्र बनाकर दूसरा स्थान व जल संरक्षण पर शुभी यादव व गरिमा सिंह के चित्र को तीसरा स्थान मिला। हर्ष यादव व अभिषेक मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के विद्यालय के संचालक डा. विजय बहादुर सिंह ने छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो के अन्दर नए नए बिचार उत्पन्न होते है और कुछ नया सीखने का प्रयास करते है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र यादव, ।पुष्पा विश्वकर्मा, संतोष यादव, शुभम तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन शिव प्रताप सिंह ने व आभार तिलकराज सिंह ने ज्ञापित किया।