नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में दी मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा जोन के वरिष्ठ खण्ड इंजीनियर अनिल शुक्ला रहे। उनके द्वारा पूर्व में हुये कार्यक्रम फादर्स डे एवं सावन महोत्सव में सहभाग किये बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र फादर्स डे के लिये क्रमशः लावण्या पुत्री विकास अग्रहरि, रेयांश, ध्रुव पुत्र प्रदीप कुमार, श्रेयांश पुत्र राजकुमार अग्रहरि प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये।
सावन महोत्सव के लिये ओजस दुबे, अद्विक, वान्या, लावण्या, अमायरा और वेदिका को पुरस्कृत किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता उज्ज्वल को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं। विशिष्ट अतिथि ललिता मिश्रा और किरन शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर निदेशक दिवाकर मिश्र, प्रधानाचार्य डा. अनामिका मिश्रा, सिमरन अग्रहरि, प्रतिमा जायसवाल, रागिनी यादव, मंजू, अजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।