जोमैटो डिलवरी ब्वायों का आतंक, रेस्टोरेंट मैनेजर व सहयोगी को पीटकर किया घायल

 जौनपुर। डिलीवरों ब्वाय खाना पहुंचाने के साथ मारपीट पर भी उतारू हो गए है। मंगलवार की रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फुलपुर के पास डिलीवरी ब्वायों ने एक रेस्टोरेंट के मैनेजर व सहयोगी को पीटकर घायल कर दिया। साथ ही नकदी व सोने की चेन छीन ली। इस पूरे प्रकरण की शिकायत मैनेजर ने लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर चार नामजद व तीन अज्ञात पर आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। 

लाइन बाजार के गहोरा निवासी पीड़ित राजेश यादव के अनुसार हुसेनाबाद (सिविल लाइन) स्थित तड़का रेस्टोरेंट में मैनेजर हैं। मंगलवार की रात रेस्टोरेंट से छुट्टी के बाद गांव के ही निवासी सहयोगी कर्मी मुकेश विश्वकर्मा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में फूलपुर पुलिया के पास घात लगाए बैठे जोमैटो डिलीवरी सुनील यादव, अभिषेक यादव, राहुल यादव, अरुणेंद्र यादव निवासी रीठी थाना सिकरारा व तीन अज्ञात ने रोक लिया। लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त कर दिया। जेब में रखे दस हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन ली। किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर दोनों को जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने इस बारे में पूछने पर कहा कि तहरीर मिली है। छानबीन कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

BURNING NEWS 8635179283373667317

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item