जल जीवन मिशन में जल सखियों को हुआ प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_770.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार के शहीद हाल में ग्राम पंचायत में नियुक्त जल सखियों का प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां जल सखियों को जल प्रशिक्षण का कीट वितरित किया गया। मिशन के अंतर्गत बुधवार को जल सखी का प्रशिक्षण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ धर्मापुर काशीनाथ सोनकर ने जल सखियों को जल प्रशिक्षण का कीट वितरित किया। इस कीट से जल सखियों द्वारा ग्राम पंचायतों में जल की स्थिति का जांच की जाएगी। बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने जलसखियो को इस जिम्मेदारी का पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रिंश यादव, ऋषभ सिंह, सृष्टि, कविता देवी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
002