सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को समाप्त करने की साजिश : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_77.html
जौनपुर। सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय आर0के0मिशन स्कूल कानपुर को विभाग और सरकार द्वारा अनुदान की सूची से हटाने की कवायद चल रही है, यह एक सोची समझी साजिश के तहत प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को समाप्त करने की शुरुआत है।विभाग और सरकार एक निश्चित एजेन्डे के अनुसार पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखना चाहते हैं, जिससे कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को शिक्षा से वंचित रखकर उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।
उक्त बातें कहते हुए उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत ) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि सेवारत संगठन ,विभाग और सरकार की इस घिनौनी साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगा और आर0के0मिशन स्कूल को अनुदान सूची में बनाए रखने के लिए हर सम्भव संघर्ष करेगा। रमेश सिंह ने बताया कि सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में समाज के कमजोर वर्गों , अति पिछड़े और निर्धनों के बच्चे ही पढ़ते हैं जो किसी तरह से अपनी नाम मात्र की फीस ही चुका पाते हैं और सरकार भी इन विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों का केवल वेतन भुगतान कर अपने को दायित्व से मुक्त मान लेती है।ऐसी स्थिति में अधिकांश सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय संसाधन विहीन हो चुके हैं और किसी प्रकार विद्यालय प्रबन्धन अपने विद्यालयों को चला रहे हैं।इन विद्यालयों में संसाधन उपलब्ध कराने के बजाय सरकार इनका अनुदान ही समाप्त कर देना चाहती है जिससे कि वह दायित्व मुक्त हो सके और न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी की कहावत चरितार्थ हो सके।रमेश सिंह ने सभी शिक्षक संगठनों से अपील की है कि अस्मिता बचाने की इस लड़ाई में सभी एकजुट होकर एक बैनर के तले संघर्ष करने के लिए आगे आएं जिससे कि माध्यमिक शिक्षा और सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय दोनों का अस्तित्व बचा रह सके।
एक जुट होकर ही लडाई लडी जा सकती है
जवाब देंहटाएं9323224081. R V Yadav