सोने चांदी की दुकान लूटने की योजना बना रहे सात डकैत गिरफ्तार

 जौनपुर।बदलापुर  नगर के सराय त्रिलोकी मार्ग स्थित भलुआहीं में सोमवार की रात सराफा की दुकान में डकैती की साजिश रच रहे सात डकैतों को पुलिस ने धर दबोचा। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। आरोपितों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुए हैं। 

 सीओ शुभम तोदी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह हमराहियों के साथ कस्बा में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान डैकैतों के गिरोह के बार में सूचना मिली। गिरफ्तार आरोपितों में सनी गौतम, विशाल सिंह भलुआहीं, अनिल कुमार पूरामुकुंद थाना बदलापुर, साहिल सिंह बेदौली, सूरज कुमार सवंसा थाना महाराजगंज, अभिनव मौर्य सिरकिना थाना सिंगरामऊ और आर्या उर्फ अमित राईपुर थाना सुजानगंज हैं। इनके पास से चोरी की दो बाइक, कारतूस, दो लोहे के पंच, चार स्टील राड, पेंचकश व छह मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में अपने फरार साथी का नाम साहिल सिंह उर्फ हैप्पी निवासी उदपुर घाटमपुर बदलापुर बताया। आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Related

BURNING NEWS 219267666508612756

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item