लखनऊ के रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' रहे द्वितीय विजेता
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_743.html
लखनऊ । 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत 'हर घर तिरंगा' महायोजना के अंतर्गत भारत सरकार के दिशा-निर्देशन तथा संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश के हजारों-लाखों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कुल तीन प्रतिभागी विजयी रहे तथा कुल पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।
इस प्रतियोगिता में बाराबंकी के अनूप कुमार को प्रथम, लखनऊ के रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' को द्वितीय एवं मथुरा के श्याम सुंदर शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में हापुड़ की नीलम रानी, नई दिल्ली के नवल किशोर चंद्र, संभल के डॉक्टर फहीम अहमद, लखनऊ के आनंद कुमार तथा झांसी के प्रभात कुमार रहे हैं।
लखनऊ के रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' के नारे " बढ़े राष्ट्रप्रेम, बहे सौहार्द की गंगा, चलो फहराएं हम, हर घर तिरंगा" को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
तीनों विजेताओं को सरकार द्वारा शीघ्र ही एक भव्य कार्यक्रम में उचित पारितोषिक के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।