निलंबित तीनों कर्मचारियों की जांच के लिए एक कमेटी गठित

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलसचिव महेंद्र कुमार ने अभिलेख कक्ष के निलंबित तीनों कर्मचारियों की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। 69 हजार शिक्षक भर्ती के एक अभ्यर्थी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सत्यापन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जांच के लिए एसआइटी गठित हुई थी। भदोही में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुरेंद्र यादव पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध हंडिया पीजी कालेज प्रयागराज से सत्र-2006 में बीपीएड किया था। प्राइमरी में भर्ती होने के बाद भदोही बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से उसके सत्यापन को पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भेजा गया। प्रथम बार एक साथ भेजे गए सत्यापन वाले अभ्यर्थियों की संख्या नौ थी। 

सत्यापन के दौरान सुरेंद्र कुमार यादव का नाम व अनुक्रमांक बीपीएड चार्ट में नहीं मिला। जब सत्यापन रिपोर्ट विश्वविद्यालय ने बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं भेजी तो सुरेंद्र कुमार यादव ने विश्वविद्यालय को दोबारा अवगत कराया। फिर सभी अभिलेखों की जांच कराई गई। तब जाकर पता चला कि विश्वविद्यालय के अधिकृत कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते हंडिया पीजी कालेज बीपीएड 2006 का चार्ट गाजीपुर पीजी कालेज के बीएससी बीपीई में बाइंडिंग कर दिया गया था, जिस वजह से अभ्यर्थी का सत्यापन गलत हो गया था। जांच के दौरान दोनों सारणी पंजिका को सहायक कुलसचिव परीक्षा अमृत लाल पटेल व परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह के समक्ष अवलोकन के लिए प्रस्तुत भी किया गया था। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई न कर अभिलेख कक्ष के अधीक्षक उदय राज पटेल, सहायक कमल किशोर मौर्या व घनश्याम यादव को निलंबित कर दिया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने मामले की जांच के लिए सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह समेत दो लोगों की कमेटी गठित कर दी है। गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे डा. ओमप्रकाश

Related

जौनपुर 8253908364855521313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item