शराब के नशे में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_710.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजारामपुर गांव में शराब के नशे में धुत होकर हवाई फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक युवक शराब के नशे में हवाई फायरिंग करने लगा। उसने 4 गोलियां दागी जिसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक राजेश यादव उर्फ बबलू निवासी बैजारामपुर है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवनीश राय ने बताया कि सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।