समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहियेः नीरज श्रीवास्तव

 जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा सेवा एव संस्कृति सप्ताह के तृतीय कार्यक्रम में आईएमए भवन लाइन बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि संगठन मंत्री विक्रान्त खण्डेलवाल ने जौनपुर प्रवास के दूसरे दिन रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। 

भारत विकास परिषद अपने स्थापना काल से ही रक्तदान का आयोजन करता रहा है। 1962 में भारत चीन युद्ध के समय घायल हुये सैनिकों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए कुछ समाजसेवियों द्वारा सेवाभाव से लगने के लिये इस संस्था का गठन किया। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त की महत्ता को देखते हुए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिये। शिविर में संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, सचिव दिलीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू, पंकज सिंह, शिव कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र निषाद, डा. तुलिका मौर्या, तान्या साहू, डा. आशुतोष सिंह, सुजीत गुप्ता, विकास पाठक सहित 14 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल, अवधेश गिरी, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, विक्रम गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, सतेंद्र अग्रहरि, अतुल सिंह, संजय अस्थाना, डा. गौरव प्रकाश मौर्या, रमेश श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे। शिविर का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया। अन्त में प्रकल्प प्रमुख गणेश साहू एवं महेन्द्र चौधरी ने रक्तदान करने वालो कों फल एवं जूस पिलाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 4504476857804180124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item