पशु तस्करों ने तीन कीमती भैंस चुरायी, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में पशु तस्करों ने पशु पालक के द्वार पर बंधी तीन कीमती भैंसों को चुरा लिया। पशु पालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पुलिस पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जुट गयी है। 

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी अखिलेश यादव के घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये। इसी बीच देर रात में अज्ञात पिकअप सवार पशु तस्कर अखिलेश यादव के द्वार पर बंधी तीन भैंसों को पिकअप पर लादकर फरार हो गये। अखिलेश के परिवार के सदस्यों को मध्य रात्रि में ही भैंस चोरी होने की जानकारी हो गई। पशुपालक ने चोरी की सूचना थाने पर दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहंुच गयी। पुलिस को पशु पालक के घर से ही कुछ दूर पर किसी वाहन के पहिये का निशान मिले। पुलिस पशु तस्करों को पकड़ने के लिये जुटी हुई है। वहीं तीन भैंसों की चोरी हो जाने से पशुपालक बदहवास है। उसके अनुसार तीनों भैंसों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये बतायी गयी।

Related

JAUNPUR 9198291275299206655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item