टीडीपीजी कालेज में शुरू हुआ बृहद वृक्षारोपण का कार्य
" वृक्षारोपण महान कार्य है। जीवन में पेड़ो का बहुत ही महत्व है। ये जीवन जीने के लिए वातावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वृक्ष ही हमारे सच्चे साथी है। यदि वातावरण में पेड़ नहीं होते तो पृथ्वी पर कभी जीवन संभव होता ही नहीं।" उक्त उद्गार महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र सिंह महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें ये छाया, लकड़ियाँ, फल और सभी पक्षियों को घर भी देते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष प्रकृति की अनुपम देन हैं। वृक्षों को हरा सोना भी कहा जाता है। पेड़ प्रकृति के द्वारा दी गई वो देन है, जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इनके कारण ही हमारा और पृथ्वी का अस्तित्व है, पेड़ों के बिना यह सब असंभव है। जहाॅं पेड़ अधिक होंगे, वहाॅं पर साफ व शुद्ध जलवायु होगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रो रजनीश सिंह, विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान एवम विभाग के डा हरिबक्श, डा राज पांडेय, श्री अमन श्रीवस्तव व महाविद्यालय के बीएससी कृषि व एमएससी कृषि उद्यान के छात्रों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा। कार्यकर्म में प्रो राजीव रतन सिंह, प्रो हिमांशु सिंह , डा विजय कुमार सिंह, डा हरिओम त्रिपाठी, डा राहुल, डा वेद प्रकाश सिंह, श्री पंकज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।