सेंध काटकर चोरों ने उड़ाये नकदी और जेवरात
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_65.html
खेतासराय(जौनपुर)
स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहा बीबीपुर में रविवार की रात्रि सेंध काटकर नकदी समेत करीब देढ़ लाख के आभूषण पर हाथ फेर दिया । सुबह भोर में जानकारी हुई तो स्वजन दंग रह गए । सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।
जमदहा- पोरई मार्ग पर स्तिथ बीबीपुर निवासी राम आधार बिन्द खेत मे बने मकान में रहते है । रविवार की रात्रि खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सो गए । उनके अनुसार भोर में जब पत्नी ने आहट सुना तो हमें जगाया । टार्च लेकर पीछे देखा तो दीवाल में सेंध कटी तो दंग रह गए । कमरे के सामान बिखरे हुए थे, दो बॉक्स भी ग़ायब था । बगल के गांव पोरईखुर्द में सौच के लिए लोग आये तो खेत मे दो बॉक्स टूटा पड़ा देखा । सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की । पीड़ित रामाआधार बिन्द के मुताबिक दस थान सोना करीब देढ़ लाख मूल्य का जेवर और छ हज़ार का नकदी ले गए । थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि गृह स्वामी और पुत्र अलग अलग बयान दे रहे है, मामले की छानबीन की जा रही है ।