सेंध काटकर चोरों ने उड़ाये नकदी और जेवरात

 खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहा बीबीपुर में रविवार की रात्रि सेंध काटकर नकदी समेत करीब देढ़ लाख के आभूषण पर हाथ फेर दिया । सुबह भोर में जानकारी हुई तो स्वजन दंग रह गए । सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है । 

 जमदहा- पोरई मार्ग पर स्तिथ बीबीपुर निवासी राम आधार बिन्द खेत मे बने मकान में रहते है । रविवार की रात्रि खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य सो गए । उनके अनुसार भोर में जब पत्नी ने आहट सुना तो हमें जगाया । टार्च लेकर पीछे देखा तो दीवाल में सेंध कटी तो दंग रह गए । कमरे के सामान बिखरे हुए थे, दो बॉक्स भी ग़ायब था । बगल के गांव पोरईखुर्द में सौच के लिए लोग आये तो खेत मे दो बॉक्स टूटा पड़ा देखा । सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की । पीड़ित रामाआधार बिन्द के मुताबिक दस थान सोना करीब देढ़ लाख मूल्य का जेवर और छ हज़ार का नकदी ले गए । थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि गृह स्वामी और पुत्र अलग अलग बयान दे रहे है, मामले की छानबीन की जा रही है ।

Related

जौनपुर 2166080042174689236

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item