नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा

 जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा अध्यक्ष माया टण्डन की अध्यक्षता में भंडारी स्टेशन से कोतवाली चौराहा चाहरसू चौराहा से होते हुए सद्भावना पुल नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट पर संपन्न हुआ। यात्रा के दौरान एक ही नारा लगता रहा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा और डीजे पर देशभक्ति गानों की गूज पूरे नगर में बजते रहे यात्रा में विभिन्न संस्थाओं ने प्रतिभाग भी किया। लायंस क्लब गोमती जेसीआई जौनपुर क्लासिक संगत पंगत काश कल्याण समिति कायस्थ महासभा लायंस क्लब मैन जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट ने सैकड़ों तिरंगा के साथ प्रतिभाग किया इस अवसर पर पूर अध्यक्ष दिनेश टंडन सभासद रामसूरत मौर्या पूर्व सभासद मिंटू पाठक सभासद सरस गॉड कृष्णा यादव संजू भारती विपिन सिंह गुड्डू स्वराम शर्मा प्रतिमा गुप्ता प्रतिमा श्रीवास्तव टी एस ओ पी यादव प्रदीप अस्थाना राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया ओ एस अनिल यादव डीपीएम अमित यादव के साथ-साथ सम्मानित लोग शामिल हैं आभार आयोजक अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने किया संचालन सलमान शेख ने किया। 

Related

jjaunpur 7529935475637048224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item