विभाग संरक्षक नरसिंह बहादुर नहीं रहे
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_641.html
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग संरक्षक नरसिंह बहादुर सिंह का रविवार को हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। इसकी जानकारी होने पर परिषद के अलावा उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी और देखते ही देखते नगर के मुरादगंज स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया।
बता दें कि श्री सिंह नगर में संचालित बीआरपी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य थे जो सेवानिवृत्ति के बाद विश्व हिन्दू परिषद के कई वर्षों तक जिलाध्यक्ष रहे। इसके पश्चात 2018 से अब तक अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग संरक्षक के रूप में सक्रिय रहे। लगभग 88 वर्षीया श्री सिंह का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां उपस्थित तमाम लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया।