पहला चुनाव हार गए थे अटलजी

 जौनपुर।  भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया के अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटलजी जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। वह 1968 से 1973 तक जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। इसके बाद 1957 में यूपी के बलरामपुर सीट से जनसंघ प्रत्याशी के रूप में उन्होंने विजय हासिल की। इमरजेंसी के बाद आई मोरारजी देसाई की सरकार में 1977 से 1979 तक वे विदेश मंत्री रहे। छह अप्रैल 1980 को बनी भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष भी बने।

उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। पार्टी को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी। संचालन जिला मंत्री अमित श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पीयूष गुप्ता, संतोष सिंह, राकेश वर्मा, ओमप्रकाश निषाद, संदीप सरोज, रविंद्र सिंह, विपिन द्विवेदी, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।

Related

BURNING NEWS 6084976469711258430

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item