सर्पदंश से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_634.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खम्भौरा गांव में सर्प दंशसे एक अधेड़ की मौत हो गई।मुखिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार का खम्भौरा गांव निवासी 52 वर्षीय बनारसी सोनकर पुत्र जगनंदन सोनकर धान के खेत में निराई करने के लिए गए थे, और उसी दौरान घास फूस में बैठा सर्प ने काट लिया । जिसके बाद वहां से बनारसी भाग कर सर्प द्बारा काटने जानकारी परिजनों को दी, आनन फानन में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारों का कहना था कि पीड़ित को हॉस्पिटल तक पहुंचने में एक घंटे बीत चुके थे, जहर का पूर्ण होने के चलते बचाया नहीं जा सका। ग्राम प्रधान रामजनम यादव ने बताया कि विषैले जीवो द्वारा डसने की घटनाएं बढ़ी हैं और सर्प के काटने का उपचार स्थानीय ब्लाक में भी होनी चाहिए जिससे लोगों को कम समय में उपचार उपलब्ध करा कर बचाया जा सके।